ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला, मौत
Advertisement
हादसा . आक्रोशित ग्रामीणों ने सुजानपुर चौक के समीप जाम की सड़क
ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला, मौत ट्रैक्टर की ठोकर से एक दो वर्षीय मासूम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ पर सुजानपुर चौक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम रहने से इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का […]
ट्रैक्टर की ठोकर से एक दो वर्षीय मासूम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ पर सुजानपुर चौक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम रहने से इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
परीक्षार्थियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
सड़क जाम रहने से गाडि़यों की लंबी कतारें लग गयी
गढ़पुरा : अनट्रेंड ड्राइवरों द्वारा सड़कों पर दौड़ाये जा रहे वाहनों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आलम यह है कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर की ठोकर से एक दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
जानकारी के अनुसार मृतक श्रीराम सहनी का पुत्र आयुष कुमार अपने घर के आगे चारपाई पर खेल रहा था कि सामने से एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी तत्क्षण मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. आक्रोशित लोगों ने गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ पर सुजानपुर चौक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम रहने से दोनों तरफ दर्जनों छोटी-बड़ी गाडि़यों की लंबी कतारें लगी रही.
सड़क जाम रहने से खासकर इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परीक्षार्थियों को गांव की गलियों का सहारा लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना पड़ा. वहीं आम राहगीर काफी हलकान रहे. इधर इस घटना की सूचना थाना पुलिस को लोगों ने दी. सूचना पाकर पुअनि महेश प्रसाद सिंह, राजीव कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
इसके बाद जाम हटाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. दूसरी ओर मृत बालक के माता-पिता के रो-रोक कर बुरा हाल है. माता-पिता की चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement