Advertisement
अपराधियों ने सरपंच पति को मारी गोली,मौत
बनद्वार गांव में घटी घटना नीमाचांदपुरा : जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की बनद्वार पंचायत में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान सदर प्रखंड की कैथ पंचायत की सरपंच मीरा देवी के पति रूदल पासवान के रूप […]
बनद्वार गांव में घटी घटना
नीमाचांदपुरा : जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की बनद्वार पंचायत में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान सदर प्रखंड की कैथ पंचायत की सरपंच मीरा देवी के पति रूदल पासवान के रूप में की गयी है.
वह दमदमा गांव का रहनेवाला था. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी .बताया जाता है कि रूदल शुक्रवार की शाम एक प्रसूता को प्रसव करवाने के लिए अपनी कार से बनद्वार स्वास्थ्य केंद्र गया था. रात में गाड़ी खराब हो जाने के कारण वह कार को बनद्वार में ही छोड़ कर वापस घर चला गया. शनिवार की सुबह मिस्त्री को गाड़ी ठीक कराने के लिए बनद्वार गया.
मिस्त्री गाड़ी ठीक कर रहा था एवं रूदल वहीं खड़ा था. इसी दौरान एक ही बाइक पर दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस वारदात में दो गोलियां रूदल को लग गयीं, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाते हुए दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए बांस के सहारे घेरने की कोशिश की.
लेकिन, बेखौफ अपराधी लोगों को भी हथियार का भय दिखा कर भाग खड़ा हुआ. इसकी सूचना मिलते ही नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने कहा कि घटना में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement