11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेघड़ा में उपभोक्ता संरक्षण समिति का धरना-प्रदर्शन

– कई मांगों को ले जाम की सड़क बरौनी : उपभोक्ता संरक्षण समिति व भारती फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर अपनी समस्याओं के आलोक में प्रखंड के सैकड़ों गरीब-गुरबा लोगों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने मालती चौक के निकट एनएच 28 […]

– कई मांगों को ले जाम की सड़क
बरौनी : उपभोक्ता संरक्षण समिति व भारती फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर अपनी समस्याओं के आलोक में प्रखंड के सैकड़ों गरीब-गुरबा लोगों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने मालती चौक के निकट एनएच 28 चिल्हाय घाट चौक तथा तेघड़ा गौशाला के निकट सड़क जाम कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया.
उपभोक्ता संरक्षण समिति के जिलाध्यक्ष डॉ संजय भारती ने बताया कि गांवों के दबंगों द्वारा गरीब-गुरबा लोगों का शोषण बंद करने, तेघड़ा पुलिस की मनमानी बंद करने, फुलबड़िया शोकहारा में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने, भूमिहीन गरीब लोगों को जमीन का परचा देने आदि मांगों के समर्थन मेें लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. तेघड़ा थाना क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर एक ही साथ धरना- प्रदर्शन कर सड़क जाम करने की घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाद में तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार झा, डीएसपी हरिशंकर कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
बीहट़ : बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरादेवस बाबा स्थान टोला के समीप पटेल चौक पर एनएच 28 को जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति के बैनर तले जाम कर आवागमन ठप कर दिया. नेतृत्व पिपरा देवस पंचायत अध्यक्ष ओकिल कुमार यादव एवं मनोज कुमार यादव ने किया. समिति के सदस्यों ने विभिन्न मांग की. सूचना पाकर बरौनी बीडीओ ओम राजपूत पहुंच कर समिति सदस्यों से वार्ता की. इसके बाद जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें