बेगूसराय (नगर) : सदर अस्पताल में गुरुवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एके राय के द्वारा मोतियाबिंदवाले मरीजों का सफल ऑपरेशन किया. यह कार्य सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर डॉ राय के द्वारा कुल 12 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. डॉ शर्मा ने इस मौके पर बताया कि यह प्रक्रिया चलती रहेगी.
मंगलवार एवं शनिवार को सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एके प्रसाद के द्वारा किया जायेगा. वहीं गुरुवार को डॉ एके राय के द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर मरीजों की संख्या ज्यादा होगी, तो ऑपरेशन के दिनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन करानेवाले मरीजों को एक दिन पूर्व भरती होना होगा.
अस्पताल में सभी प्रकार की दवा, भोजन एवं चश्मा मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा. डॉ शर्मा ने कहा कि बेगूसराय जिले का बिहार में चिकित्सा के कार्य में चौथा स्थान है. आंख का ऑपरेशन पूर्व में नहीं होना जिला का चौथा स्थान दरसाता है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में एक माइक्रोस्कोपी जो पूर्व से खराब चल रहा है. उसे जल्द ठीक कराया जायेगा. इससे अस्पताल में दो माइक्रोस्कोप की सुविधा हो जायेगी. इससे और ज्यादा- से- ज्यादा चिकित्सक ऑपरेशन कर सकेंगे.