20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेजलोिभयों की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता

ससुरालवालों ने जिंदा जलाया बेगूसराय (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ऐघु गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुरालवालों के द्वारा जिंदा जला कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऐघु निवासी रत्नेश प्रसाद सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह ने अपने परिजनों […]

ससुरालवालों ने जिंदा जलाया

बेगूसराय (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ऐघु गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुरालवालों के द्वारा जिंदा जला कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऐघु निवासी रत्नेश प्रसाद सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह ने अपने परिजनों के साथ मिल कर अपनी नवविवाहिता पत्नी नावकोठी प्रखंड के महेशवाड़ा वभनगामा निवासी देवेंद्र सिंह की पुत्री 19 वर्षीया स्वाति कुमारी को जिंदा जला कर मार डाला.
यह आरोप स्वाति के मायकेवालों ने लगाया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने नवविवाहिता को मृत समझ कर शहर के एक निजी क्लिनिक पर छोड़ कर फरार हो गया. बताया जाता है कि इस बात की जानकारी जैसे ही मृतका के मायकेवालों को मिली कि लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक मंडल भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने में जुट गये. घटना के संबंध में स्वाति के परिजनों ने बताया कि शादी के लगभग आठ माह ही हुए थे. ससुराल के लोग दहेज के लिए हमेशा स्वाति को प्रताड़ित किया करते थे. मायकेवालों ने बताया कि स्वाति के पति समेत ससुराल के अन्य लोगों के द्वारा साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गयी. चीत्कार मार रहे परिजनों ने पुलिस प्रशासन से स्वाति की हत्या के लिए दोषी ससुराल के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें