साहेबपुरकमाल : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल कार्यक्रम के टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण गुरुवार को प्रखंड लोक शिक्षा समिति भवन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर केआरपी अजय कुमार ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे मद्य निषेध जन जागरूकता अभियान पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया
कि सभी शिक्षा स्वयंसेवक एवं टोला सेवक अपने-अपने कार्य क्षेत्र में नशामुक्ति से संबंधित 10-10 नारा का लेखन 12 फरवरी तक कर लें. इसके बाद प्रत्येक पंचायत में जनसंवाद दल का गठन करने पर बल दिया गया. केआरपी ने बताया कि जनसंवाद दल घर-घर जाकर नशा पान से होनेवाली नुकसान, क्षति से घर की महिलाओं को अवगत कराते हुए नशामुक्त महिला परिवार बनाने की अपील करेंगे. मौके पर मुकेश कुमार, अमर दर्शन कुमार, मो इजराइल, मो मोजाहिद, रूखसार आदि उपस्थित थे.