चेरियाबरियारपुर : अंचलाधिकारी अनिल कुमार पंजियार को जान से मारने की धमकी मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है. इस संबंध में सीओ ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी 20/16 के तहत दर्ज करवाया है. आवेदन के अनुसार सीओ सोमवार की शाम 6.45 बजे अपने प्रखंड स्थित आवास पर थे. सीओ चेरियाबरियारपुर के डीलर उमाशंकर चौधरी एवं श्रीपुर के डीलर सुधीर कुमार सिंहा को आपूर्त्ति कूपन वितरण के बारे में बता रहे थे.
उसी वक्त मंझौल पंचायत तीन निवासी दीपक सिंह वहां आ धमका. उसने धान अधिप्राप्ति के तहत सर्टिफिकेट पर बिना किसी जांच के हस्ताक्षर करने को कहा. मना करने पर अससंदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हाथापायी करने लगा. वहां उपस्थित दोनों डीलरों ने बीच-बचाव किया.