बेगूसराय (नगर) : प्रभात खबर स्कॉलशिप परीक्षा 14 फरवरी को आरसी एकेडमी, चित्रगुप्त नगर, पोखरिया, बेगूसराय में 12 बजे से होगी. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र प्रभात खबर कार्यालय, बेगूसराय में नौ से लेकर 12 फरवरी तक दिन के दो बजे से संध्या छह बजे तक वितरण किया जायेगा.
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड लाना आवश्यक होगा. परीक्षा में किसी प्रकार की अवांछित वस्तुओं जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, लैपटॉप आदि का उपयोग पूर्णत: वर्जित होगा. परीक्षार्थियों का फॉर्म क्रमांक ही उनका रौल नंबर होगा. 12 फरवरी तक प्रवेश पत्र नहीं ले जानेवाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र अगले तिथि में नहीं मिल पायेगा.