साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक तुलसी टोला गांव के समीप शनिवार की शाम पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कट्टा और दो कारतूस के साथ एक अपराधी को धर दबोचा. पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक खगड़िया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया निवासी रामरतन यादव का पुत्र अजय यादव है. युवक से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 20/।6 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि विष्णुपुर आहोक गांव की ओर जा रही पुलिस गाड़ी को देख कर एक युवक रास्ता छोड़ कर बांध की तरफ भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में उसकी कमर से पिस्तौल मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि विष्णुपुर आहोक पंचायत में आपराधिक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. इससे पूर्व भी उस क्षेत्र में पिस्तौल के साथ कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है.