मटिहानी : थाना क्षेत्र की रामदीरी पंचायत एक में प्रेम-प्रसंग मामले में लड़की के परिजनों ने प्रेमी लड़के को घर से उठा कर बहियार की ओर लेकर चले जाने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना के बाद लड़के के परिजन ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस, रिफाइनरी थाने की पुलिस सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी. समाचार प्रेषण तक लड़का का कोई सुराग नहीं चल सका. एसपी मनोज कुमार ने बताया िक लड़की- लड़का बरामद कर िलया गया है.