तेघड़ा : अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार झा द्वारा धरनार्थी भाजपा नेता सह किसान मोरचा के प्रदेश मंत्री कृष्णनंदन सिंह व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर विरोध और समर्थन का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भाजपा युवा मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस निकाल कर अनुमंडल कार्यालय गेट पर एसडीओ तेघड़ा का पुतला जलाया एवं भाजपा नेताओं पर किये गये झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की.
नेता आदित्य कुमार मोनू ने कहा कि धरना -प्रदर्शन के द्वारा अपनी मांग को रखना जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है. इस अधिकार को छीना नहीं जा सकता. भाजपा नेता पर मुकदमा जनता की आवाज को दबाने की साजिश है. युवा मोरचा नेता उत्तम कुमार शर्मा ने कहा कि एसडीओ द्वारा भाजपा नेता सुनील राम के साथ जाति शूचक शब्दों का प्रयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. दूसरी तरफ एसडीओ तेघड़ा द्वारा भाजपा नेताओं पर की गयी कार्रवाई के समर्थन में अनुमंडल के सभी कर्मचारियों ने गुरुवार से कलमबंद हड़ताल शुरू की.
हड़ताल के प्रथम दिन कर्मचारियों ने कार्यालय के कार्य से अपने को अलग रखते हुए अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर वक्ताओं ने भाजपा नेताओं पर एसडीओ के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए घटना की निंदा की एवं आरोपित नेताओं के विरुद्ध अविलंब कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस अवसर पर बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के अजय कुमार सिन्हा, मोहन मुरारी, शशिकांत राय आदि उपस्थित थे.