वृद्धावस्था पेंशन के साढ़े चार लाख रुपये लूटने से बचाबाइक सवार अपराधियों ने किया रुपये छीनने का प्रयास, बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजानीमाचांदपुरा. बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर पन्हांस स्थित कृषि बाजार समिति के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सदर प्रखंड की बनद्वार पंचायत के सचिव रामउजागर यादव से वृद्धावस्था पेंशन योजना की साढ़े चार लाख की राशि को लूटने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव श्री यादव व मुखिया पति चंद्रचूड़ प्रसाद सिंह बेगूसराय की एचडीएफसी बैंक शाखा से वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत साढ़े चार लाख राशि की निकासी कर लाभुकों के बीच वितरण करने बनद्वार मोटरसाइकिल से जा रहे थे. सभी रुपये एक झोले में रखकर पंचायत सचिव मोटरसाइकिल के पीछे में बैठ गये. मुखियापति बाइक चला रहे थे. इसी दौरान पन्हांस के पास अपराधियों ने पीछा करते हुए झोले को छीनने का प्रयास किया लेकिन सचिव द्वारा झोले के हाथ में बांधे हुए थे, जिससे झोला नहीं छीना नहीं जा सका व मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी. फिर भी सचिव ने झोला नहीं छोड़ा. इस घटना में मुखियापति एवं सचिव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं अपराधी सीधे चलते भाग निकले. इसकी जानकारी मिलते ही सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अपनी ही गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा. उन्होंने बताया कि इस घटना की संबंधित थाने की सूचना पुलिस को दी गयी है.
BREAKING NEWS
वृद्धावस्था पेंशन के साढ़े चार लाख रुपये लूटने से बचा
वृद्धावस्था पेंशन के साढ़े चार लाख रुपये लूटने से बचाबाइक सवार अपराधियों ने किया रुपये छीनने का प्रयास, बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजानीमाचांदपुरा. बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर पन्हांस स्थित कृषि बाजार समिति के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सदर प्रखंड की बनद्वार पंचायत के सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement