युवक का अपहरण, जांच में जुटी पुलिसतसवीर-19-अपहृत का फाइल फोटोतसवीर-20-प्राथमिकी दर्ज करा कर लौटते परिजनहथिदह से लौटने के क्रम में गायब हुआ, युवक थाने में प्राथमिकी दर्ज बीहट़ चकिया ओपी के सिमरिया गांव से एक किशोर रजनीश कुमार उर्फ लाला का अपहरण करने मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उसके पिता जीवछ कुमार सिंह ने चकिया थाना कांड संख्या 28/16 के तहत दर्ज कराया है. जैतपुर बड़हिया निवासी मनीष कुमार उर्फ चुन्नू और जलालपुर पचमहला निवासी सोनू व मोनू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जीवछ कुमार सिंह ने इन पर जान से मारने की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपहर्ताओं द्वारा 10 लाख की फिरौती मांगने की बात कही है. हालांकि, पुलिस ने इस बात पर संदेह जताया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त युवक 16 जनवरी को अपने फुफेरा भाई घनश्याम कुमार को मोटरसाइकिल से छोड़ने सिमरिया गांव से हथिदह स्टेशन के लिए निकला था. जाने के क्रम में सिमरिया केबिन के पास उसकी भेंट सिमरिया स्थित ननिहाल से लौट रहे जैतपुर बड़हिया निवासी पिंकू लाल के पुत्र मनीष कुमार उर्फ चुन्नू से हो गयी. वह भी हथिदह जाने की बात कह कर बाइक पर सवार हो गया. हथिदह स्टेशन पहुंचने के बाद अपने फुफेरा भाई को छोड़ कर वापस घर के लिए चला, तो लौटने के क्रम में बाइक समेत वह लापता हो गया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता जब नहीं चल पाया, तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. चकिया थानाध्यक्ष राजरतन ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
युवक का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस
युवक का अपहरण, जांच में जुटी पुलिसतसवीर-19-अपहृत का फाइल फोटोतसवीर-20-प्राथमिकी दर्ज करा कर लौटते परिजनहथिदह से लौटने के क्रम में गायब हुआ, युवक थाने में प्राथमिकी दर्ज बीहट़ चकिया ओपी के सिमरिया गांव से एक किशोर रजनीश कुमार उर्फ लाला का अपहरण करने मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उसके पिता जीवछ कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement