21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी में रेलवे अधिकारी पर यौन शोषण करने के आरोप में प्राथमिकी

बरौनी में रेलवे अधिकारी पर यौन शोषण करने के आरोप में प्राथमिकी तसवीर-16-मां के साथ पीड़ितारेल अधिकारी सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयीरेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी ने की कार्रवाई बरौनी. पूर्व-मध्य रेल की बरौनी राजवाड़ा कॉलोनी में रेलवे के एक अधिकारी द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगी […]

बरौनी में रेलवे अधिकारी पर यौन शोषण करने के आरोप में प्राथमिकी तसवीर-16-मां के साथ पीड़ितारेल अधिकारी सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयीरेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी ने की कार्रवाई बरौनी. पूर्व-मध्य रेल की बरौनी राजवाड़ा कॉलोनी में रेलवे के एक अधिकारी द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगी करने तथा लड़की को डरा-धमका कर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिला निवासी लगभग 20 वर्षीया लड़की मोनिका (काल्पनिक) की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित लड़की ने घटना के संबंध में रेल एसपी कटिहार जितेंद्र मिश्रा से दूरभाष पर शिकायत की थी. इसी आलोक में एसआरपी कटिहार के निर्देश पर रेल थाना, बरौनी में मामला दर्ज किया गया है. रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि मुरादाबाद निवासी एक लड़की ने उपमुख्य सामग्री प्रबंधक, गढ़हारा राजीव त्रेहान सहित तीन लोगों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगी करने, घर में बंद कर यौन शोषण करने, जबरन शराब पिला कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा जान से मरवाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित लड़की के फर्द बयान के आलोक में जीआरपी थाना, बरौनी में कांड संख्या 04/16 के तहत घटना में शामिल रेल अधिकारी सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में रेल पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है. इसके पूर्व पीड़ित लड़की ने घटना के संबंध में महिला थाना, बेगूसराय में भी शिकायत की थी. जीआरपी बरौनी मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें