उज्जान बाबाथान समिति ने किया भोज तसवीर-21(आवश्यक)तसवीर-निदेशक को सम्मानित करते समिति के पदाधिकारीदो हजार लोगों को खिलायी गयी खिचड़ी बखरी. उज्जान बाबाथान विकास समिति की ओर से गरीब बच्चों, महिलाओं सहित दो हजार लोगों को मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी का भोज दिया गया. इस मौके पर विकास समिति के सचिव डॉ रमण झा, अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अजय साह समेत अन्य लोगों ने अपनी सक्रिय भागीदारी देकर इस कार्यक्रम को सफल बताया. मौके पर बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह को समिति के द्वारा शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बाइट कंप्यूटर के निदेशक श्री सिंह ने घोषणा की कि इस वर्ष से मैट्रिक व इंटर के टॉपर को बाइट कंप्यूटर के द्वारा एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों में शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए पूरी लगनशीलता के साथ ध्यान देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही सुंदर समाज का निर्माण संभव है. मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
BREAKING NEWS
उज्जान बाबाथान समिति ने किया भोज
उज्जान बाबाथान समिति ने किया भोज तसवीर-21(आवश्यक)तसवीर-निदेशक को सम्मानित करते समिति के पदाधिकारीदो हजार लोगों को खिलायी गयी खिचड़ी बखरी. उज्जान बाबाथान विकास समिति की ओर से गरीब बच्चों, महिलाओं सहित दो हजार लोगों को मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी का भोज दिया गया. इस मौके पर विकास समिति के सचिव डॉ रमण झा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement