जिला लीग में बलिया व बीपी स्कूल की टीम विजयी तसवीर- खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथितसवीर 11बेगूसराय (नगर)/बलिया. बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व ज्योति अवध स्मृति जिला लीग क्रिकेट मैच में गुरुवार को दो मैचों का आयोजन किया गया. जिसमें बलिया एवं बीपी स्कूल की टीम विजय रही. पहला मैच बलिया प्रखंड मैदान में बलिया बनाम दरियापुर के बीच खेला गया. जिसमें बलिया की टीम पांच विकेटों से विजयी रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दरियापुर की टीम 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से अजय ने 28 रन बनाये. बलिया की ओर से जितेंद्र एवं गोलू ने 3-3 विकेट प्राप्त किये. जवाब में बलिया की टीम ने 17 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. राजीव ने नाबाद 49 रन एवं राजा 17 रन बनाये. राजीव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीडीसीए के संयुक्त सचिव राजीव रंजन ने प्रदान किया. एंपायर मो शब्बीर एवं अमित श्रीवास्तव थे. इस मौके पर संयोजक हरिशंकर राय, बीसीसी अध्यक्ष मो राशिद, कन्हैया आदि उपस्थित थे. दूसरा मैच आइओसी मैदान में बीपी स्कूल एवं नीमा के बीच खेला गया. जिसमें बीपी स्कूल की टीम 155 रनों से विजयी रही. पहले खेलते हुए हुए बीपी स्कूल की टीम ने 25 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बीपी स्कूल की टीम की ओर तीन खिलाड़ी क्रमश: अमन 63, मिर्ची 60 एवं गोलू ने 55 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. जवाब में नीमा की टीम मात्र 67 रनों पर ऑल आउट हो गयी. नीमा की ओर से सर्वाधिक विरेश ने 20 रनों का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन कुमार को जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष मो आजाद ने प्रदान किया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर, क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ बलबन, रंधीर कुमार, संयुक्त सचिव मो शाहिद, शंकर वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया.
BREAKING NEWS
जिला लीग में बलिया व बीपी स्कूल की टीम विजयी
जिला लीग में बलिया व बीपी स्कूल की टीम विजयी तसवीर- खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथितसवीर 11बेगूसराय (नगर)/बलिया. बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व ज्योति अवध स्मृति जिला लीग क्रिकेट मैच में गुरुवार को दो मैचों का आयोजन किया गया. जिसमें बलिया एवं बीपी स्कूल की टीम विजय रही. पहला मैच बलिया प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement