बेगूसराय (नगर) : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय से ट्रैफिक चौक तक कैंडल मार्च कर विधायक की प्रताड़ना से अकाल मृत्यु को प्राप्त भगवानपुर प्रखंड के शिक्षक शिवपूजन ठाकुर की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में मौजूद आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि विधायक रामदेव राय शिक्षकों को प्रताड़ित करना बंद कर अपने अधिकार व दायरे में काम करें.
ज्ञात हो कि विधायक श्री राय के द्वारा आये दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है. मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि जिले के सबसे बुजुर्ग और जिम्मेदार विधायक होने के नाते किये जा रहे प्रताड़ना का हम शिक्षक संगठन निंदा करते हैं. इस मौके पर राहुल विकास, संजीत कुमार, कन्हैया भारद्वाज, नितेश रंजन, राजेश, रोशन समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.