नहीं बनने देंगे स्कूल की जमीन पर थाना
Advertisement
एनएसयूआइ के साथ स्कूली बच्चे भी उतरे विरोध में
नहीं बनने देंगे स्कूल की जमीन पर थाना जनता उच्च विद्यालय में दिया धरना, की नारेबाजी नीमाचांदपुरा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा जनता उच्च विद्यालय, चांदपुरा में हो रहे थाना भवन के निर्माण कार्य का विरोध धरना देकर किया. मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि विद्यालय परिसर में […]
जनता उच्च विद्यालय में दिया धरना, की नारेबाजी
नीमाचांदपुरा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा जनता उच्च विद्यालय, चांदपुरा में हो रहे थाना भवन के निर्माण कार्य का विरोध धरना देकर किया. मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि विद्यालय परिसर में जबरन थाना भवन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 1978 में स्थापित उच्च विद्यालय अभी तक आधुनिक सुविधाओं से दूर है.
इसी का परिणाम है कि इसकी जमीन पर आज थाना भवन बनाया जा रहा है. संघ के जिलाध्यक्ष टिंकु कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन से इसमें पहले करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर की जमीन पर थाना भवन का निर्माण अशोभनीय है. संगठन के महासचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि एक साजिश के तहत थाना भवन बनाया जा रहा है.
लेकिन, साजिशकर्ता के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे. वहीं, यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि आनेवाले समय में विद्यालय में प्लस-टू की पढ़ाई होनेवाली है. ऐसे में इस विद्यालय के अतिरिक्त भवनों की जरूरत पड़ेगी, तो मुसीबत खड़ी हो सकती है.
इसलिए इसकी जमीन पर थाना भवन बनाने का कोई औचित्य नहीं है. धरना में संगठन के मो जसीम, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, सोहन, गुड़िया, पिंकी आदि उपस्थित थे. छात्र संगठन के समर्थन में विद्यालय के छात्र-छात्रा भी धरना पर बैठ गये और नारेबाजी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement