भगवानपुर : डीइओ कपिलेदव यादव, डीपीओ धनंजय उपाध्याय एवं शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक रवि भूषण सहनी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से बीआरसी, भगवानपुर और मध्य विद्यालय, बसही का औचक निरीक्षण किया. बीआरसी में निरीक्षण के दौरान बीइओ अनुपस्थित थे. डीइओ ने सीआरसी एवं बीआरपी को प्रत्येक दिन विद्यालय का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस निर्देश को पालन करने की हिदायत दी.
डीपीओ ने बताया कि पंचायतों में उच्च विद्यालय की स्थापना को लेकर बीइओ को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने का प्रतिवेदन एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया. मध्य विद्यालय, बसही में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक रामनगीना शर्मा प्रभार देकर अनुपस्थित थे. प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने के कारण एडीएम सहित अन्य अभिलेखों की जांच नहीं हो सकी. डीइओ ने दो दिनों के अंदर विद्यालय का अभिलेख जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रमुख लालबाबू पासवान, पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी आदि उपस्थित थे.