11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों को बेहतर सेवा लक्ष्य : सिंह

बेगूसराय (नगर) : ग्राहकों को बेहतर सेवा देना हमारा लक्ष्य है. इस पुनीत कार्य में यूको बैंक विगत 73 वर्षों से सेवारत है. उक्त बातें यूको बैंक के स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष ग्राहक बैठक समारोह को संबोधित करते हुए यूको बैंक, बेगूसराय के अंचल प्रमुख यूपी सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि यूको बैंक […]

बेगूसराय (नगर) : ग्राहकों को बेहतर सेवा देना हमारा लक्ष्य है. इस पुनीत कार्य में यूको बैंक विगत 73 वर्षों से सेवारत है. उक्त बातें यूको बैंक के स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष ग्राहक बैठक समारोह को संबोधित करते हुए यूको बैंक, बेगूसराय के अंचल प्रमुख यूपी सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि यूको बैंक सिर्फ व्यवसाय को ही बढ़ावा देने का काम नहीं करता है वरन ग्राहकों की सेवा और संतुष्टि सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है.

बैंक में आनेवाले ग्राहकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इस पर हम पैनी नजर रखते हैं. इस मौके पर यूको बैंक बेगूसराय अंचल के उपप्रमुख राजकुमार मीना ने कहा कि ग्राहकों की समस्याओं का निराकरण हमारा परम कर्तव्य है. साथ ही इस मौके पर वर्ष 2005 से कार्यरत बेगूसराय अंचल की रूपरेखा का भी जिक्र किया. इसके तहत बेगूसराय अंचल के अंतर्गत 10 जिलों में 63 शाखाओं की चर्चा की गयी. इसमें 56 शाखाएं ग्रामीण परिवेश को समर्पित किया गया है.

साथ ही बेगूसराय जिले में 35 शाखाओं के साथ-साथ अंचल के अंर्तगत 57 एटीएम के कार्यों की भी चर्चा की गयी. वहीं कुल 3232 करोड़ के कारोबार के साथ-साथ यूको बैंक ने विगत तिमाही में 22 करोड़ के ऋण वसूली की गयी. इस मौके पर रघुनाथपुर शाखा की प्रमुख कुमारी अनुपमा गुप्ता को विशिष्ट कार्य के लिए अंचल प्रमुख के द्वारा सम्मानित किया गया. समारोह के मौके पर यूको बैंक के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के अलावे बैंक से जुड़े ग्राहकों में भी उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें