Advertisement
छात्रा रिया की सड़क हादसे में मौत के बाद गमगीन हुआ जिला
बेगूसराय (नगर) : ठीक ही कहा गया है कि जो किस्मत में लिखा होता है उसे कोई रोक नहीं सकता है. कुछ इसी तरह की बातें जिले में बचपन से ही अपने माता-पिता के साथ रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्रा रिया के साथ हुआ. रिया के पिता सच्चिदानंद सिन्हा मूलत: लखीसराय जिले के सहजादपुर गांव […]
बेगूसराय (नगर) : ठीक ही कहा गया है कि जो किस्मत में लिखा होता है उसे कोई रोक नहीं सकता है. कुछ इसी तरह की बातें जिले में बचपन से ही अपने माता-पिता के साथ रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्रा रिया के साथ हुआ. रिया के पिता सच्चिदानंद सिन्हा मूलत: लखीसराय जिले के सहजादपुर गांव के रहनेवाले हैं.
गत कई वर्षों से बेगूसराय में ही रह कर उन्होंने अपने दो पुत्री और एक पुत्र को शिक्षित करने के अभियान में जुट गये. श्री सिन्हा बेगूसराय के डुमरी स्थित विकास विद्यालय में रसायन के चर्चित शिक्षक के रूप में काम गत 10 वर्षों से अधिक समय से करते आ रहे हैं. बताया जाता है कि जिस तरह से वे काफी सरल स्वभाव के थे.
उसी प्रकार उनके बच्चे भी काफी मृदुभाषी और पढ़ने में काफी मेहनती हैं. उनकी एक बच्ची रिया जो बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित थी. अपने कठिन लगन और मेहनत के बल पर रिया दुर्गापुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. उसे क्या पता कि वर्ष 2016 के आगमन के साथ ही उसकी दुनिया कर भी अंत हो जायेगा.
नव वर्ष को लेकर वह घर आयी हुई थी. वापस वह मंगलवार को कॉलेज लौटने के लिए काफी खुशी-खुशी अपने पिता सच्चिदानंद सिन्हा के साथ घर से निकली. बेगूसराय स्टैंड से ऑटो में सवार होकर वह बरौनी के लिए चली कि कुछ दूर जाने पर ही ऑटो और कार के बीच टक्कर हो गयी. इसमें रिया सदा के लिए मौत की नींद सो गयी. वहीं उसके पिता भी गंभीर रूप से जख्मी होकर ऐलेक्सिया अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं.
गंभीर स्थिति में रिया के पिता को अस्पताल में भरती कराया गया है. पिता को अपनी लाडली पुत्री की मौत के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है. इधर जैसे ही रिया की मौत की मनहूस खबर उसके घर तक पहुंचा कि परिजन चीत्कार मारने लगे. काफी गमगीन माहौल के बीच रिया के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिवारवालों को सौंप दिया गया है.
दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायल से मिलने अस्पताल पहुंचे सांसद : सड़क हादसे में पुत्री की दर्दनाक मौत व पिता के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर जैसे ही बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह को लगी कि वे घायल से मिलने ऐलेक्सिया अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल में उन्होंने घायल से मिल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या से बात की. सांसद ने कहा कि इस दु:ख की बेला में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं.
विकास विद्यालय में शोकसभा :विकास विद्यालय के केमेस्ट्री के जाने-माने शिक्षक सच्चिदानंद सिन्हा के सड़क हादसे में गंभीर रूप सें जख्मी होने और उनकी पुत्री की मौत के बाद विकास विद्यालय के प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर इंजीनियरिंग की छात्रा रिया की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए घायल शिक्षक श्री सिन्हा के स्वस्थ होने की कामना उपस्थित शिक्षकों, कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने की. इस मौके पर विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement