बेगूसराय(नगर) : लाखो ओपी क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई तथा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. ज्ञात हो कि विवादित भूमि में ब्रह्मदेव तांती, वाल्मीकि तांती, रामशरण तांती घर बना कर रह रहे थे. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोग अपनी जमीन होने का दावा कर उस पर चहारदीवारी का निर्माण कराने लगे. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी,
जिसमें दोनों पक्ष के लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि मारपीट की घटना के बाद विवादित झोंपड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में प्र्रथम पक्ष ने 10 लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जबकि, दूसरे पक्ष का कहना है कि प्रथम पक्ष ने खुद आगजनी की घटना को अंजाम दिया है तथा मुझे फंसाया जा रहा है. घटना के बाद दहशत व तनाव का माहौल बना हुआ है.