28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार किसानों का किया गया बीमा

गंगा डेयरी से जुड़े किसान हुए लाभांवित बेगूसराय (नगर) : भारतीय स्टेट बैंक हमेशा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में आगे रहा है. बैंक सिर्फ व्यवसाय ही नहीं करती, वरन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भी सकारात्मक पहल करती है. उक्त बातें रमजानपुर स्थित गंगा डेयरी के प्रांगण में डेयरी के द्वारा एक […]

गंगा डेयरी से जुड़े किसान हुए लाभांवित

बेगूसराय (नगर) : भारतीय स्टेट बैंक हमेशा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में आगे रहा है. बैंक सिर्फ व्यवसाय ही नहीं करती, वरन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भी सकारात्मक पहल करती है. उक्त बातें रमजानपुर स्थित गंगा डेयरी के प्रांगण में डेयरी के द्वारा एक हजार किसानों के स्वास्थ्य बीमा कराये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक प्रधान कार्यालय, पटना के महाप्रबंधक अभिजीत दत्ता ने कहीं.
मौके पर श्री दत्ता ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सरकार की अनेक योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक सकारात्मक रूप से काम कर रही है.
ज्ञात हो कि गंगा डेयरी के द्वारा अपने एक हजार किसानों का स्वास्थ्य बीमा योजना एक साथ भारतीय स्टेट बैंक के बरौनी फर्टिलाइजर की शाखा में करवाया गया है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में किसानों का स्वास्थ्य बीमा सचमुच सराहनीय पहल है. मौके पर उपस्थित बैंक के पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत करते हुए गंगा डेयरी के प्रबंध निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि गंगा डेयरी हमेशा किसानों की सुविधा का ध्यान रखती है. किसान खुश रहेंगे तभी किसी भी संस्था का विकास संभव है.
इसी के तहत किसानों के लिए गंगा डेयरी के द्वारा अपने एक हजार किसानों का एक साथ बीमा कराया गया है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में गंगा डेयरी अपने कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य बीमा करायेगी. मौके पर भागलपुर आंचलिक कार्यालय के उपमहाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने बीएफटी के मुख्य प्रबंधक अनुराग अर्पण तथा बेगूसराय के क्षेत्रीय प्रबंधक दिव्यांशु रंजन को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि एक दिन में एक हजार किसानों का स्वास्थ्य बीमा कर उन्होंने देश में सभी शाखाओं में पहला स्थान प्राप्त किया है.
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक, बेगूसराय व्यवसाय शाखा के आरएम दिव्यांशु रंजन ने बताया कि बेगूसराय तथा खगड़िया जिले के किसानों के उत्थान के लिए एसबीआइ के द्वारा कृषि ऋण, ट्रैक्टर के लिए ऋण सहित अन्य ऋण प्रदान किये जाते हैं.
मौके पर बीएफटी शाखा के मुख्य प्रबंधक अनुराग अर्पण, आरबीओ के मुख्य प्रबंधक प्रशासन राजीव कुमार वर्मा, मुख्य प्रबंधक ग्रामीण गोपाल कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक किशोर सरावगी, प्रबंधक ग्रामीण विजय कुमार झा समेत अन्य अधिकारी एवं गंगा डेयरी के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें