29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन

साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में बुधवार को एसडीओ बलिया ब्रजकिशोर चौधरी के नेतृत्व में सरस्वती मंदिर परिसर में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड एवं पीला कार्ड बनाने को लेकर आवेदन दिया. भारी संख्या में ऐसा आवेदन देख एसडीओ ने लोगों […]

साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में बुधवार को एसडीओ बलिया ब्रजकिशोर चौधरी के नेतृत्व में सरस्वती मंदिर परिसर में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड एवं पीला कार्ड बनाने को लेकर आवेदन दिया. भारी संख्या में ऐसा आवेदन देख एसडीओ ने लोगों को समझाते हुए कहा कि वर्तमान में इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है, क्योंकि इसके लिए सरकार का कोई निर्देश प्राप्त नहीं है.

जबकि जनवितरण प्रणाली की संचालक रीता देवी के विरुद्ध भी काफी शिकायत को देखते हुए अनुमंडलाधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को शीघ्र शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने गांव में समस्याओं का अंबार और अन्य विवादों को देखते हुए लोगों से कहा कि आपकी जो भी समस्या हो प्रखंड दरबार में समस्या को ले जाएं, जहां ऑन द स्पॉट समस्या का निराकरण होगा. साथ ही उन्होंने गांव में चलायी जा रही विकास योजनाओं पर निगरानी करने, सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन गतिविधियों पर भी नजर रखने का सुझाव दिया.

उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कोई कार्य नहीं करने की हिदायत दी. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, प्रमुख सीताराम सहनी, सीओ मनोरंजन कुमार, उपमुखिया चंदन ठाकुर, बीएओ राजेश्वर राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें