17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकों के साथ पांच गिरफ्तार

बेगूसराय (नगर) .बेगूसराय पुलिस को इन दिनों लगातार कामयाबी मिल रही है. एसपी हरप्रीत कौर की सूझ-बूझ से जिले के सभी लूट व डकैती कांडों का उद्भेदन कर लिया गया है. इसी क्रम में बेगूसराय पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने लूट व डकैती कांडों का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल पांच […]

बेगूसराय (नगर) .बेगूसराय पुलिस को इन दिनों लगातार कामयाबी मिल रही है. एसपी हरप्रीत कौर की सूझ-बूझ से जिले के सभी लूट व डकैती कांडों का उद्भेदन कर लिया गया है. इसी क्रम में बेगूसराय पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने लूट व डकैती कांडों का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल पांच अपराधियों को चार बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक लूटी गयी बाइक भी शामिल है. बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि बछवाड़ा थाना कांड संख्या 320/13 के तहत 17 नवंबर को अपराधियों ने बछवाड़ा थाना अंतर्गत अरबा पुल पर बीआर9ए 9483 नंबर के डाला लगे ट्रैक्टर जिस पर 80 बोरी सीमेंट और 20 बोरा खाद लदा हुआ था, उसे मंसूरचक जाने के क्रम में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट लिया था. घटना के कुछ ही देर बाद बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार द्वारा सामान लदे उक्त ट्रैक्टर को विभूतिपुर थाना अंतर्गत विभूतिपुर गांव से बरामद कर लिया था. एसपी ने बताया कि इसी तरह दूसरी घटना बछवाड़ा थाना कांड संख्या 328/13 में वादी अमिय कुमार, पिता ज्ञानचंद साह, गोधना निवासी की बीआर9डी 3118 नंबर की हीरोहोंडा मोटरसाइकिल गोधना ग्राम में तीन अपराधियों ने लूट ली थी. एसपी ने बताया कि इन कांडों के उद्भेदन के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी, जिसमें बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं मंसूरचक थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया गया. इसी के तहत पुलिस की टीम ने इन कांडों में संलिप्त भगवानपुर थाने के मानोपुर निवासी श्यामनंदन चौधरी के पुत्र अनुपम कुमार चौधरी उर्फ धीरज, रामचंद्र चौधरी के पुत्र प्रेम कुमार चौधरी, बछवाड़ा थाना अंतर्गत नारेपुर धर्मपुर निवासी वैद्यनाथ राय के पुत्र दीपक कुमार उर्फ विधायक, नारेपुर पश्चिम निवासी रामउद्गार महतो के पुत्र अमित महतो, नारेपुर पश्चिम निवासी धर्मेद्र महतो के पुत्र दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि ट्रैक्टर डकैती कांड में पांच अभियुक्त संलिप्त थे, जिनमें से चार अनुपम कुमार, प्रेम कुमार, दीपक कुमार व अमित महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य अभियुक्त बछवाड़ा थाने के नारेपुर धर्मपुर निवासी स्व उपेंद्र राय का पुत्र मनीष कुमार फरार है. उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. एसपी ने बताया कि इस लूटकांड में प्रयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल अभियुक्त प्रेम कुमार चौधरी जो इस गैंग का सरगना है, को उसके पास से बरामद किया गया. घटना में प्रयोग में लाये गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि बछवाड़ा रेलवे स्टेशन साइकिल स्टैंड में लगी तीन मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया, जो लूट एवं चोरी की प्रतीत होती हंै. इस संबंध में जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें