बेगूसराय (नगर) : कांग्रेस भवन बेगूसराय में पार्टी का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने स्थापनाकाल से ही देशहित और जनहित के साथ है.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपने सबल शरीर सचेत बुद्धि और पवित्र मन से देशहित में अपनी ऊर्जा लगावें. सच्चिदांनद सिंह ने कहा कि सरकार गलत केंद्र सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर कांग्रेस के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित करें. वक्ताओं ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास की चर्चा की एवं आज इसे सबल और सक्षम बनाने की आवश्यकता जतायी. सभा का संचालन डॉ रजनीश कुमार ने किया.
इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. पूर्व जिलाध्यक्ष शांति स्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी के सपनों को साकार करने के लिए अपने कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में चट्टानी एकता बनाये रखने की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व विधायक समसू जोहा, रामसुमिरण सिंह, हारूण रसीद, बालेश्वर महतो, ब्रजकिशोर महतो, मिथिलेश मिश्र, गौतम कुमार, अनुपम कुमपार अन्नू, रत्नेश टुल्लू, अजीत कुमार सिंह, मुरलीधर मुरारी, निरंजन चौधरी आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा.