युवा शक्ति से बनती है देश की सरकार : एमजे अकबर जीडी कॉलेज में अभाविप के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन का किया गया उद्घाटन यह माटी हर धर्म को पवित्र मानती है और हर धर्म इस माटी को पवित्र मानता है, स्त्री शक्ति को मजबूत किये बगैर हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं, राष्ट्रवाद ही भारत के उन्नति का मार्ग बनेगा : रंजनबेगूसराय (नगर). 18 से 25 वर्ष के युवाओं के हाथ में देश की तकदीर है. युवा शक्ति से ही देश की सरकार बनती है. युवा शक्ति को देख कर हर वर्ग को शक्ति मिल जाती है. उक्त बातें जीडी कॉलेज बेगूसराय स्थित अधिवेशन के अशोक सिंघल सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए प्रख्यात पत्रकार, लेखक व राज्यसभा सदस्य एमजे अकबर ने अधिवेशन में भाग ले रहे हजारों युवा प्रतिनिधियों में जोश भरते हुए कहीं. उन्होंने युवाओं को टिप्स देते हुए कहा कि निराशा नहीं मौका है, फिर से काम करना है. इस मौके पर उन्होंने देश छोड़नेवालों को सावधान करते हुए कहा कि आज कुछ लोग देश छोड़ने की बात करते हैं. मैं वैसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप देश छोड़ कर कहां जाओगे. जो हमारे देश में है वह वाशिंगटन व लंदन में नहीं है. यह माटी हर धर्म को पवित्र मानती है और हर धर्म इस माटी को पवित्र मानता है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारा देश ऐसा देश है, जहां सभी धर्म के लोग बराबर हैं. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 70 साल से हम देश में हम भाईचारे की बात करते हैं भाईचारे के साथ-साथ बहन चारे को भी स्थापित करना होगा. स्त्री शक्ति को मजबूत किये बगैर हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं. इस मौके पर आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक रामधर चक्रधर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ज्ञान, शील व एकता को लेकर एक-एक छात्र खड़ा होगा, तभी छात्रशक्ति राष्ट्रशक्ति में परिणत होगी. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन नहीं जन संगठन का रूप ले चुका है. देश के अंदर छात्रों को दिशा देने का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद ही भारत के उन्नति का मार्ग बनेगा. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए इस अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष व ऐलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्य सराहनीय रहा है. सामाजिक, स्वास्थ्य, व्यक्तिगत समेत अन्य कार्यों में विद्यार्थी परिषद लोगों के लिए कवच बनने का काम किया है. इस मौके पर संचालन कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार ने किया. मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, भरत सिंह, स्वागत मंत्री बलराम सिंह, बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, संजय कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद राय, अनिता राय, वशिष्ठ सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
युवा शक्ति से बनती है देश की सरकार : एमजे अकबर जीडी कॉलेज में अभाविप के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन का किया गया उद्घाटन
युवा शक्ति से बनती है देश की सरकार : एमजे अकबर जीडी कॉलेज में अभाविप के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन का किया गया उद्घाटन यह माटी हर धर्म को पवित्र मानती है और हर धर्म इस माटी को पवित्र मानता है, स्त्री शक्ति को मजबूत किये बगैर हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं, राष्ट्रवाद ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement