सांता क्लॉज ने बच्चों में बांटीं मिठाइयां
बेगूसराय (नगर) : भगवान यीशु के जन्मदिन पर क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन शहर के आर्क इंटरनेशनल स्कूल में किया गया. जहां ऐसा लगा जैसे प्रभु यीशु ने बच्चों के रूप में अवतरित हो गये.
इस मौके पर बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म का खुशी नाटक मंचन कर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रतिभागियों ने पार्टी डांस में बच्चे एवं दर्शकों को हंसते हुए लोट-पोट कर दिया. क्रिसमस पर्व का अर्थ बड़े ही अच्छी तरह से क्रिसमस अल्फावेट सोंग द्वारा दरसाया गया.
मौके पर विद्यालय के चेयरमेन जीआर जॉर्ज ने कहा कि क्रिसमस पर्व सारे परिवार में एकता लेकर आया है. जहां सारे दु:ख एवं शत्रुता भूल कर लोग प्रभु के जन्म का खुशी मनाते हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में ईसाई परिवार एवं अभिभावक मौजूद थे. उन्होंने क्रिसमस की संध्या पर फादर क्रिस्टोफर का संदेश बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया.
इस कार्यक्रम में प्रिंसपल एन जे जॉर्ज, उप प्राचार्या सीमा तुलस्यान, शिक्षक जॉन, स्टीफन, निकेश्वर समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के बीच में सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच जाकर मिठाइयां व उपहार बांटा. इस मौके पर आईओसीएल के लॉग कुमेर ने प्रभु यीशु की प्रार्थना कर देश एवं बेगूसराय जिले के लोगों के लिए खुशी की कामना की.
मौके पर भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि बेगूसराय जिले में आर्क इंटरनेशनल स्कूल प्रभु यीशु के मार्ग पर चलते हुए शिक्षा का प्रसार कर रहा है. यह देश के लिए धर्म निरपेक्षता का सबसे बड़ा उदाहरण है.
मौके पर ग्रेफाइट इंडिया के निदेशक आलोक चंडक, रोटरी क्ल्ब के पूर्व अध्यक्ष महेश मेगोतिया,राजेश कुमार राय समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचारों को रखते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया.