27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर, मजदूर की मौत (प्रथम पेज)

ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर, मजदूर की मौत (प्रथम पेज) तसवीर- दुर्घटनास्थल का नजारासाहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के कुरहा पूर्वी ढाले के समीप शुक्रवार की सुबह एनएच 31 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे पूर्व से खड़ी मिक्सर मशीन में ट्रैक्टर को कुचल दिया. इस कारण ट्रैक्टर पर बैठे एक मजदूर की घटनास्थल पर […]

ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर, मजदूर की मौत (प्रथम पेज) तसवीर- दुर्घटनास्थल का नजारासाहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के कुरहा पूर्वी ढाले के समीप शुक्रवार की सुबह एनएच 31 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे पूर्व से खड़ी मिक्सर मशीन में ट्रैक्टर को कुचल दिया. इस कारण ट्रैक्टर पर बैठे एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर और ट्रक की भीषण टक्कर की आवाज सुन कुरहा बाजार में भी अफरा-तफरी मच गयी और लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत रंजन भी वहां पहुंच गये़ उन्होंने युवक का शव कब्जे में ले लिया. इसकी पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नन्हकू मंडल टोला निवासी प्रकाश पासवान का 22 वर्षीय पुत्र लोहा पासवान के रूप में की गयी. थाने में कांड संख्या 426/15 दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सनहा नया टोला के फुलेश्वर महतो की मिक्सर मशीन के साथ कुछ मजदूर कहीं छत ढलाई के लिए शुक्रवार की सुबह जा रहा था. ट्रैक्टरचालक गाड़ी को एनएच किनारे खड़ी कर कुछ मजदूर के साथ चाय पीने कुरहा बाजार चला गया और एक मजदूर लोहा पासवान ट्रैक्टर के समीप ही रह गया. सुबह करीब साढ़े नौ बजे खगड़िया की ओर से गिट्टी लाद कर तेजी से आ रहे ट्रक(जेएच12डी 9991) अनियंत्रित होकर पूर्व से खड़े ट्रैक्टर को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे पलट गया और मौका का फायदा उठाते हुए ट्रक का चालक व उपचालक भागने में सफल हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पखवारे के अंदर तीन दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें