नीमाचांदपुरा : बेगूसराय- वीरपुर पथ पर सोमवार की दोपहर पंचबा-बाघा के बीच सुनसान जगह पर अपराधियों ने हथियार के बल पर एसकेएस फाइनेंस कंपनी कर्मचारी शंभु कुमार की मोटरसाइकिल एवं 25 रुपये लूट लिये. पीड़ित कर्मचारी भागलपुर जिला का रहनेवाला है. पीड़ित कर्मचारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सिंघौल ओपी में आवेदन दिया है.
कर्मी लरूआरा की तरफ से बेगूसराय स्थित अपने ऑफिस आ रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पीछा करते हुए पचंबा-बाघा के बीच सुनसान स्थल पर रोक कर हथियार का भय दिखा कर घटना को अंजाम दिया और भाग निकला. सूचना मिलते ही सिंघौल ओपी की पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.
लूटी गयी बाइक पांच घंटे के भीतर बरामद
नीमाचांदपुरा. बेगूसराय-वीरपुर मुख्य पथ पर सिंघौल ओपी क्षेत्र के पचंबा व बाघा के बीच सुनसान जगहों पर एसकेएस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी शंभु कुमार से लूटी गयी मोटरसाइकिल को पुलिस ने महज पांच घंटे के भीतर ही बरामद करने में सफलता हासिल की है.
इसकी पुष्टि करते हुए सिंघौल ओपी अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि पचंबा बहियार से लावारिस अवस्था में मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है. जबकि अपराधी फरार है. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे अपराधियों ने बाइक व 25 हजार रुपये लूट लिये. सूचना मिलते ही इलाके में संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी.
इस दौरान ताबड़तोड़ छापेमारी होने के कारण अपराधियों ने पचंबा बहियार में बाइक को छोड़ कर फरार हो गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
फुलबड़िया में युवक की संदिग्ध मौत
पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. हत्या, छिनतई, दुष्कर्म का प्रयास जैसी घटनाओं को बेखौफ अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है. आज अहले सुबह सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी़ इससे लोगों में जहां दहशत का माहौल हमेशा बना रहता है, वहीं पुलिस प्रशासन का भी सिरदर्द इन दिनों अपराधियों ने बढ़ा दिया है.
बरौनी :तेघड़ा प्रखंड की फुलबड़िया तीन पंचायत में रविवार की रात में 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गयी. फुलबड़िया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में फुलबड़िया थाने में यूडी केस का मामला दर्ज किया गया है. फुलबड़िया के थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान फुलबड़िया तीन पंचायत निवासी घोलटन राम के पुत्र महेश कुमार राम के रूप में किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक 20 दिसंबर की शाम में ठेकेदार से बकाया रुपया मांगने की बात कह कर निकला था. सुबह में फुलबड़िया बाजार में ओड़िया बाबा मंदिर के निकट सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश मिली. मृतक के हाथ और मुंह में चोट का निशान मिला है. पुलिस ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. उसकी पहली शादी भागलपुर और दूसरी शादी हाजीपुर में हुई थी. पहली पत्नी के साथ उसका दहेज प्रताड़ना का केस चल रहा है
. फुलबड़िया बाजार में राजमिस्त्री मजदूर की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. मुखियापति सह जदयू नेता चंदन कुमार ने मृतक के परिजनों को अपने निजी कोष से अंतिम संस्कार करने के लिए चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के करुण क्रंदन से गांव में माहौल गमगीन हो गया. युवक की हत्या कर दी गयी या फिर उसकी मौत किस परिस्थिति में हुई यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.