कृषि व गो-पालन मेें बेहतर सुविधा किसानों को देने के लिए बरौनी डेयरी कृतसंकल्पित : विजय शंकर तसवीर-उद्घाटन करते बरौनी डेयरी के पदाधिकारीतसवीर-4 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). क्षेत्र के किसानों को कृषि और गोपालन में बेहतर सुविधा मिले इसके लिए बरौनी डेयरी लगातार रचनात्मक कार्यों के साथ जुड़ी है. उक्त बातें देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहयोग संघ लिमिटेड, बरौनी डेयरी में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन कार्यक्रम के तहत पांच लाख लीटर दूध के लिए नवनिर्मित लैब का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहीं. इस मौके पर बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा ने कहा कि विधायन क्षमता के अनुरूप एक नये प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया गया है. इसमें सुधा दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद की नयी तकनीक से जांच के लिए नये उपकरणों को स्थापित किया गया है. इसमें मिल्को स्कैन, सुपर भेरियो एन मल्टीहेड सेंट्रीफ्यूगल मशीन आदि शामिल हैं. इस मौके पर काम्फेड के डीके सिंह, विशाल कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड सहित मोहन मुरारी सिंह, शिवनाथ चौधरी, सुरेश यादव, अमरनाथ पासवान, योगेंद्र साह, मो हमीदउद्दीन, आरके झा, ओमप्रकाश सिंह, मनोहर कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
कृषि व गो-पालन मेें बेहतर सुविधा किसानों को देने के लिए बरौनी डेयरी कृतसंकल्पित : विजय शंकर
कृषि व गो-पालन मेें बेहतर सुविधा किसानों को देने के लिए बरौनी डेयरी कृतसंकल्पित : विजय शंकर तसवीर-उद्घाटन करते बरौनी डेयरी के पदाधिकारीतसवीर-4 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). क्षेत्र के किसानों को कृषि और गोपालन में बेहतर सुविधा मिले इसके लिए बरौनी डेयरी लगातार रचनात्मक कार्यों के साथ जुड़ी है. उक्त बातें देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement