21 को आइटीआइ मैदान में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला बेगूसराय (नगर). श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में बेगूसराय के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 21 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी राम मोहन झा ने बताया कि मेले में राज्य एवं राज्य से बाहर की निजी कंपनियों के भाग लेने की सूचना है. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों अपने अधीनस्थ रिक्त पदों के विरुद्ध चयन करेगी. इस मेले में वर्ग आठ उत्तीर्ण से लेकर स्नातक स्तर तक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी बायोडाटा के साथ इस मेले में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेले में पहुंचनेवालीं कंपनियां शैक्षणिक योगयता एवं अनुभव के आधार पर रोजगार उपलब्ध करायेगी.
21 को आइटीआइ मैदान में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला
21 को आइटीआइ मैदान में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला बेगूसराय (नगर). श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में बेगूसराय के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 21 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया है. इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement