Advertisement
इलेक्ट्रिक दुकान में लाखों की चोरी
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बताया जाता है कि शहर में चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है. ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटना में इजाफा हो जाता है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन चोरी की घटना को रोकने में […]
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बताया जाता है कि शहर में चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है. ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटना में इजाफा हो जाता है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन चोरी की घटना को रोकने में विफल साबित हो रही है. नतीजा है कि आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायी वर्गों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शहर के लोग पुलिस कप्तान से शहर में बढ़ रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है.
बुधवार की देर रात्रि में चोरी ने नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित नीलम इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर चार हजार रुपया नकद समेत बिजली का तार, बल्ब, टॉर्च, इमरजेंसी लाइट समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में दुकान मालिक कुंदन कुमार सहगल ने बताया कि चोर दुकान के पीछे की दीवार के सहारे खपड़े से बनी छत को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया.
इसके बाद दुकान में रखे कीमती सामान की चोरी कर फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार के द्वारा चोरी की घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. चोरों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement