27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के प्रमुख व्यस्तम मार्गों पर लगी अपराधियों की नजर, लोगों में दहशत, पूरे दिन उचक्कों व असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा

शहर के प्रमुख व्यस्तम मार्गों पर लगी अपराधियों की नजर, लोगों में दहशत, पूरे दिन उचक्कों व असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा खरीदारी के लिए बाजार पहुंचनेवाली महिलाओं व लड़कियों के साथ किया जाता है अभद्र व्यवहार, पुलिस के लिए बढ़ा सिरदर्द बेगूसराय (नगर). इन दिनों शहर के प्रमुख व्यस्तम मार्गों पर अपराधियों […]

शहर के प्रमुख व्यस्तम मार्गों पर लगी अपराधियों की नजर, लोगों में दहशत, पूरे दिन उचक्कों व असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा खरीदारी के लिए बाजार पहुंचनेवाली महिलाओं व लड़कियों के साथ किया जाता है अभद्र व्यवहार, पुलिस के लिए बढ़ा सिरदर्द बेगूसराय (नगर). इन दिनों शहर के प्रमुख व्यस्तम मार्गों पर अपराधियों की नजर लगी हुई है. नतीजा है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैंक, बाजार एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों से आने-जाने वाले लोगों पर अपराधियों की टीम पैनी नजर रखती है. अपराधियों की उक्त टीम एक-दूसरे के लोकेशन में रहते हैं और जैसे ही कीमती सामान, रुपया या अन्य सामान को लेकर लोग गंतव्य स्थानों के लिए चलते हैं कि अपराधियों की टीम उन पर हमले बोल कर छिनतई की घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. दो दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के नाला रोड में अपनी पुत्री के साथ स्टेशन से रिक्शा पर अपने घर के लिए महिला रागिनी देवी चली कि अपराधियों की टीम उक्त महिला को अपना निशाना बनाते हुए पर्स को छीन कर फरार हो गया. यह कोई एक घटना नहीं वरन आये दिन शहर के प्रमुख भागों में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं. कचहरी रोड में सबसे अधिक सक्रिय रहता है उचक्कों का गिरोह शहर का कचहरी रोड बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र का प्रमुख मार्ग माना जाता है. इसी मार्ग होकर सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न क्षेत्रों से लोग बाजार, कोर्ट-कचहरी व विभिन्न कार्यालयों तक आना-जाना करते हैं. लेकिन इन दिनों कचहरी रोड असुरक्षित हो गया है. नतीजा है कि लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. शहर के कचहरी रोड में इन दिनों पूरे दिन असामाजिक तत्वों का न सिर्फ जमावड़ा लगा रहता है वरन आपराधिक छविवाले युवा वर्ग के लोग हथियार के साथ विचरण करते रहते हैं. इसका प्रमुख कारण है कि शहर के कचहरी रोड में कई बड़े-बड़े प्रतिष्ठान खुल गये हैं. इन प्रतिष्ठानों में महिलाओं व लड़कियों का समानों की खरीदारी के लिए आना-जाना होता है. नतीजा है कि असामाजिक तत्व के लोगों की पैनी नजर इन महिलाओं व लड़कियों पर अधिक रहती है. इसी का नतीजा है कि आये दिन शहर में छेड़खानी की घटना में भी लगातार वृद्धि हो रही है. बताया जाता है कि शहर में जितने भी मॉल है उसमें अधिक संख्या में युवाओं की भीड़ होती है. अगर ये युवा वर्ग खरीदारी के लिए पहुंचे तो बात अच्छी हो सकती है लेकिन इन मॉल में युवाओं की भीड़ खरीदारी के लिए कम और महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी के लिए अधिक होती है. नतीजा है कि बाजार आनेवाली सभ्य परिवार की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं. इस दिशा में पुलिस प्रशासन को विशेष सर्तकता बरतनी होगी, तभी हम आये दिन इस तरह की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगा सकते हैं. व्हाट्सप व इंटरनेट ने सामाजिक सरंचनाओं को किया ध्वस्तआज के बदलते परिवेश में व्हाट्सप व इंटरनेट ने सामाजिक सरंचना को तार-तार कर रख दिया है. नतीजा है कि इसके जरिये आये दिन आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. बताया जाता है कि इन दिनों 15 साल से लेकर 25 साल तक के युवा वर्ग व्हाट्सप और इंटरनेट से 24 घंटे जुड़े रहते हैं. यहां तक कि स्कूल व कॉलेज पहुंचनेवाले छात्र-छात्राओं का भी ध्यान पढ़ाई पर कम और इन व्हाट्सप और फेसबुक पर अधिक रहता है. और यही आपराधिक घटनाओं का कारण बनता है. दूसरी बात आज के बदलते माहौल और फैशन के इस युग में हमारी सभ्यता और संस्कृति समाप्त होती जा रही है. जिस पोशाक से भारतीय नारी की पहचान होती थी, वह समाप्त हो गयी है. अब हम अपने घरों में इस तरह के पोशाक से बच्चे-बच्चियों व महिलाओं को लैस कर रहे हैं, जो उसे असुरक्षित कर रहा है. इस दिशा में हमें खुद बदलाव लाना होगा, तभी हम आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफल हो पायेंगे. पुलिस को भी रखनी होगी पैनी नजरशहर के कचहरी रोड हो या फिर मेन रोड इन जगहों पर पुलिस को पैनी नजर रखनी होगी. खास कर कचहरी रोड जो प्रमुख मार्ग शहर का माना जाता है. यहां पुलिस गश्त तेज करने की जरूरत है. दिन के दो बजे से लेकर शाम के नौ बजे तक कचहरी रोड में अगर पुलिसिया व्यवस्था दुरुस्त हो जाये, तो फिर बहुत हद तक आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सकता है. वहीं दूसरी ओर मॉल एवं अन्य बड़े-बड़े प्रतिष्ठान के संचालकों को भी इस दिशा में सजग रहना होगा कि अनावश्यक मॉल में युवाओं की भीड़ न लगे. क्या कहते है एसपी शहर का कचहरी रोड प्रमुख मार्ग है. पुलिस को इस रोड में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. खास कर शाम के समय में पुलिस की टीम उड़नदस्ता टीम के साथ पैनी नजर रखेगी ताकि बाजार पहुंचनेवाले लोग भयमुक्त होकर शहर में खरीदारी कर सके.मनोज कुमारएसपी,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें