18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क पथ के अभाव में लोग हलकान

संपर्क पथ के अभाव में लोग हलकानसात करोड़ की लागत से बने आरसीसी पुल की दोनों तरफ नहीं बन पाया है संपर्क पथ भगवानपुर. भगवानपुर-बसही बलान नदी घाट पर करीब सात करोड़ की लागत से बना आरसीसी पुल की दोनों तरफ संपर्क पथ नहीं बनाये जाने से आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा […]

संपर्क पथ के अभाव में लोग हलकानसात करोड़ की लागत से बने आरसीसी पुल की दोनों तरफ नहीं बन पाया है संपर्क पथ भगवानपुर. भगवानपुर-बसही बलान नदी घाट पर करीब सात करोड़ की लागत से बना आरसीसी पुल की दोनों तरफ संपर्क पथ नहीं बनाये जाने से आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल बनने के बाद ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी देकर चलने लायक बनाया गया लेकिन इस पुल से होकर वाहनों का आना-जाना मुश्किल है. करीब चार साल पहले बने पुल के बाद सड़क संपर्क पथ का नहीं बनना लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. उक्त संपर्क पथ के बन जाने से तेघड़ा बाजार, रजिस्ट्री ऑफिस,एसडीओ ऑफिस समेत अन्य महत्वपूर्ण जगहों के लिए आवागमन करना आसान हो जायेगा. आम लोगों में यह चर्चा है कि सात करोड़ की राशि से उक्त पुल का निर्माण होने के बाद भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इस समस्या को लेकर मुखिया प्रणवभारती, हरेकृष्ण चौधरी का कहना है कि अगर इस संपर्क पथ को अविलंब बना दिया जाये, तो लोगों की परेशानियां बहुत हद तक कम हो सकती है. दामोदरपुर निवासी मो शकील,जाहिद, बसही निवासी गुड्डू,मुन्ना, तेयाय निवासी अभिषेक समेत अन्य लोगों ने शासन और प्रशासन से इस समस्या को अविलंब दूर करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें