बेगूसराय (कोर्ट) : मटिहानी थाने के बदलपुरा निवासी सह एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा के न्यायालय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति साकेत कुशवाहा के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराया. परिवादी निशांत ने आरोपित कुलपति पर आरोप लगाया है कि 11 दिसंबर, 2015 को नौ बजे दिन में छात्रों की समस्या को लेकर कुलपति से मोबाइल पर बात की,
तो कुलपति ने परिवादी को गाली-ग्लौज की और कहा कि बेगूसराय में मेरा पुतला दहन करते हो और मेरे खिलाफ बयानबाजी करते हो. कुलपति ने परिवादी को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें गोली मार देंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इस मामले को अपने यहां रखा और परिवादी के शपथ पर बयान के लिए 13 जनवरी, 2016 की तारीख निश्चित की है.