उद्घाटन की बाट जोह रहा है गर्ल्स हॉस्टल तसवीर-3-बंद पड़ा यूजीसी संपोषित गर्ल्स हॉस्टलबेगूसराय (नगर). लगभग 20 वर्षों के बाद भी यूजीसी संपोषित गर्ल्स हॉस्टल नहीं खुल पाया है. बनने के बाद भी उद्घाटन का इंतजार आज तक कर रहा है. कई बार इसको लेकर छात्रों ने आवाज भी उठायी लेकिन अब तक यह हॉस्टल नहीं खुल पाया है. इससे कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न छात्र संगठनों में मायूसी और जबरदस्त आक्रोश है. जीडी कॉलेज में है मूलत: तीन हॉस्टलबेगूसराय के जीडी कॉलेज में मूलत: तीन हॉस्टल है. इसमें कल्याण विभाग के द्वारा संचालित आंबेडकर छात्रावास, यूजीसी छात्रावास और गर्ल्स हॉस्टल है. गर्ल्स हॉस्टल जो विगत 19 वर्षों से निर्माणाधीन था, जिसे वर्ष 2014 में पुन: नये संबेदक के हाथों निर्माण का काम पूरा किया गया. पूर्णत: निर्माण के एक साल बाद भी इस हॉस्टल को लड़कियों के लिए नहीं खोला जा सका है और न ही किसी कार्य के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो यूजीसी हॉस्टल के निर्माण में लगभग 25 से 30 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. गत वर्ष भी उसके अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए लगभग दो लाख से अधिक की राशि खर्च की गयी थी लेकिन दु:ख इस बात का है कि पूर्ण निर्माण के बाद भी इसका उपयोग अब तक नहीं हो पाया है. जबकि जीडी कॉलेज में इन दिनों गर्ल्स कॉमन रूम भी नहीं है. इससे लड़कियों को ठहरने या अन्य किसी कार्य के लिए भटकना पड़ता है. ताला तोड़ने के बाद भी बनी हुई जस-की- तस स्थितिअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गर्ल्स हॉस्टल को चालू करवाने के लिए विरोध के रूप में ताला भी तोड़ा गया था लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस-की-तस बनी हुई है. जबकि महाविद्यालय में लगभग पांच हजार से अधिक की संख्या केवल छात्राओं की है. परिषद के प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी ने कहा कि अगर शीघ्र इस हॉस्टल को चालू नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद एक बार फिर जोरदार आंदोलन शुरू करेगी. श्री चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित में लगातार आवाज बुलंद करती रही है और आगे भी छात्र-छात्राओं के सवाल पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
उद्घाटन की बाट जोह रहा है गर्ल्स हॉस्टल
उद्घाटन की बाट जोह रहा है गर्ल्स हॉस्टल तसवीर-3-बंद पड़ा यूजीसी संपोषित गर्ल्स हॉस्टलबेगूसराय (नगर). लगभग 20 वर्षों के बाद भी यूजीसी संपोषित गर्ल्स हॉस्टल नहीं खुल पाया है. बनने के बाद भी उद्घाटन का इंतजार आज तक कर रहा है. कई बार इसको लेकर छात्रों ने आवाज भी उठायी लेकिन अब तक यह हॉस्टल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement