बेगूसराय (नगर) : बताया जाता है कि शहर में चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है. इसकेे द्वारा समय-समय पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बनता है. हालांकि चोरों की धर-पकड़ के लिए एसपी के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो इस्लाम के द्वारा सघन छापेमारी अभियान भी चलाया गया है. इसमें कई बार चोरों का गिरोह पकड़ा भी गया है. इसके बाद भी चोरी की घटना में कमी नहीं आ पायी है.
इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज शिवाजी चौक पर व्यवसायी विजय सोनी के भाई संतोष सोनी के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपये मूल्य के सामान व नकदी की चोरी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोर पिछले दरवाजे से छत के ऊपर से घर में प्रवेश कर गया. इस दौरान चोरों ने घर के अंदर सो रहे लोगों पर स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि घर के अंदर सो रहे कुत्ते पर भी स्प्रे कर दिया,
जिससे चोरी की घटना के दौरान कुत्ते की भी नींद नहीं टूट पायी. बताया जाता है कि चोरों ने कीमती सामान लेने के बाद बेकार पड़े सामान को बगल के दूसरे कमरे में फेंक दिया. लोगों की नींद टूटने पर चोरी की घटना का जब एहसास हुआ, तो इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी गयी. बाद में चोरी की घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सघन जांच की. पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तारी कर इस पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.