बखरी (नगर) .हाल के दिनों में गंगरहो चौक व उसके आसपास आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को बखरी-बेगूसराय एसएच-55 को तीन घंटे जाम कर दिया. घटना का कारण सोमवार की रात ट्रक से जबरन तेल निकालने तथा गाड़ी के कर्मियों के साथ मारपीट कर रुपये छीनने की बात कही जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि अमरजीत महतो व मिथुन महतो जबरन गाड़ी से तेल निकाल रहे थे. ट्रकचालक सुशील तांती ने इसका विरोध किया. इस पर अमरजीत ने उसकी कनपटी में पिस्तौल सटा कर उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब से 25 सौ रुपये निकाल लिये. इधर, इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर वे आक्रोशित हो गये और सुबह सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अमरजीत की आपराधिक हरकतों से सब आजिज हैं. थानाप्रभारी ने अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कहते हुए कांड संख्या 304/13 दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
तीन घंटे जाम रही सड़क
बखरी (नगर) .हाल के दिनों में गंगरहो चौक व उसके आसपास आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को बखरी-बेगूसराय एसएच-55 को तीन घंटे जाम कर दिया. घटना का कारण सोमवार की रात ट्रक से जबरन तेल निकालने तथा गाड़ी के कर्मियों के साथ मारपीट कर रुपये छीनने की बात कही जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement