बेगूसराय(नगर/कोर्ट) : जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा मुहिम शुरू कर दी गयी है. ताकि जिले में अपराध से नाता रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके और उसे कठोर से कठोर सजा मिले. इसी के तहत समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में […]
बेगूसराय(नगर/कोर्ट) : जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा मुहिम शुरू कर दी गयी है. ताकि जिले में अपराध से नाता रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके और उसे कठोर से कठोर सजा मिले. इसी के तहत समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने व्यवहार न्यायालय के लोक अभियोजकों, अपर लोक अभियोजक, डीपीओ, एपीओ के साथ संयुक्त बैठक की.
जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि कुख्यात अपराधी की जमानत किस प्रकार हो जाती है. जिस अपराधी को पकड़ने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ती है. वहीं अपराधी एक महीना के अंदर ही जमानत पर जेल से बाहर आ जाता है. इस मौके पर लोक अभियोजक ब्रजनंदन प्रसाद साहू ने कहा कि पुलिस के द्वारा समय पर केस डायरी नहीं भेजी जाती है. जबकि उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार किसी भी जमानत आवेदन को 15 दिनों के अंदर निष्पादित करना है.
एसपी ने कहा, संपर्क में बने रहें : आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने सभी सरकारी वकीलों को एक मोबाइल नंबर दिया. जिस पर इस प्रकार के कार्य के लिए सूचना देकर समय पर न्यायालय में केस डायरी उपलब्ध करावें. जिलाधिकारी ने फल व्यवसायी के अपहरण और फिरौती मामले में आरोपित की जमानत पर बोलते हुए कहा कि किशोर न्यायालय के द्वारा कैसे इन लोगों का जमानत हो गया. इस जमानत में अभियोजन की पक्ष की कमजोरी के कारण ही अपराधियों को जमानत मिली है.
जिलाधिकारी ने अभियोजकों को कहा कि आपलोग प्रशासन का एक अंग हैं और सामंजस्य स्थापित कर इस तरह का कार्य करें कि अपराधी को अभियोजन की कमी का लाभ किसी तरह से नहीं मिले. इसके लिए सभी अभियोजक व्हाट्स एप से जुड़ें और पल-पल की खबर प्रशासन को दें. अगर जरूरत हो तो हमलोगों को भी फोन करें या स्वंय आकर मिलें.
माह में दो दिन होगी बैठक :जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे और अंतिम बुधवार को सभी अभियोजक बैठक में उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर सभी अभियोजक अपना-अपना मासिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को देंगे. बैठक में एडीएम समेत अन्य पदाधिकारियों के अलावे अपर लोक अभियोजक मंजु चौधरी, राकेश कुमार, विपिन राय, अभय शंकर, रामशंकर दास, बहोर दास, संतोष कुमार, मेराज अख्तर हाशमी, महेंद्र सहनी, दिलीप जायसवाल, गोपाल साहू, संतोष कुमार, रामप्रकाश यादव, राज कुमार महतो, निरंजन प्रसाद सिंह, गौरी शंकर तांती, सिद्धार्थ अमिताभ, ताराकांत चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.