आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं, पुलिस सुस्ततसवीर 9 थाना का हाल.नीमाचांदपुरा. जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र में कई बड़ी से बड़ी आपराधिक घटनाएं घटी है. परंतु आज की तारीख में भी कई ऐसे सनसनीखेज घटना हैं, जिसका उद्भेदन नहीं हो सका है. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल सातवें आसमान छू रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि थाना की पुलिस पदाधिकारी की निष्क्रियता के कारण ही संगीन मामलों का उद्भेदन नहीं हो पा रहा है. रंगदारी मामले में भी पुलिस खाली हाथ:क्षेत्र के चांदपुरा निवासी व्यवसायी अनिल कुमार सिंह से मोबाइल फोन कर 15 लाख रंगदारी मामले में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है. घटना के पांच दिन गुजरने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से व्यवसायी परिवार में दहशत है. अपराधियों के खौफ से व्यवसायी गांव छोड़कर रिश्तेदार के घर शरण लेने को विवश हैं. कई कांडों में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं : जुलाई माह में दमदमा गांव में विगत महीनों एक युवक की गोली मार कर हत्या व एक व्यक्ति को घायल करने के मामले में महज एक आरोपित की गिरफ्तारी अब तक हुई है. शेष अन्य आरोपित अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है. कुसमहौत में हुए चर्चित सैप जवान हत्याकांड में भी कई नामजद की गिरफ्तारी नहीं हुई है. क्षेत्र की जनता का आरोप है कि पुलिस को गुप्त सूचना देने के बाद भी किसी भी प्रकार नहीं की जाती है. प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप : नीमाचांदपुरा थाने की अझौर पंचायत निवासी धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि चोरी की घटना के एक पखवारा बीतने के बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. घटनास्थल का जायजा तक नहीं लिया है. उन्होंने एसपी से न्याय गुहार लगायी है. क्या कहते हैं अधिकारी : सभी कांडों के उद्भेदन के लिए संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है. फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी का भी टास्क दिया गया है. अनुसंधान जारी है. कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.मनोज कुमार, पुलिस कप्तान, बेगूसराय
BREAKING NEWS
आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं, पुलिस सुस्त
आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं, पुलिस सुस्ततसवीर 9 थाना का हाल.नीमाचांदपुरा. जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र में कई बड़ी से बड़ी आपराधिक घटनाएं घटी है. परंतु आज की तारीख में भी कई ऐसे सनसनीखेज घटना हैं, जिसका उद्भेदन नहीं हो सका है. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल सातवें आसमान छू रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement