बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के दीन दयाल रोड में शनिवार की देर रात बिस्कुट दुकान में आग लगने से सात हजार रुपये नकदी समेत लाखों मूल्य का सामान जल कर राख हो गया. दुकान में आग की भयंकर लपटों को देख कर लोगों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लोगों ने काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचानक दुकान में आग की लपटों को देख कर लोगों के बीच हो-हंगामा होने लगा.
आग लगने की घटना को लेकर लोग अपने-अपने घरों से निकल कर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी.इस मौके पर जदयू नेता मो सिकंदर ने दुकान में लगी आग को देख कर बिजली विभाग में फोन कर विद्युत आपूर्त्ति को तुरंत बंद कराया. बाद में इस घटना की सूचना फुलबड़िया थाना की पुलिस को दी गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष सुमित कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में ग्रामीणों का सहयोग किया. बाद में अग्निशामक गाड़ी से भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
बताया जाता है कि इस भीषण अग्निकांड में बिस्कुट दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया. इस घटना में दिनेश गुप्ता का आटा चक्की मिल व सुमंत कुमार का किताब दुकान भी जल कर राख हो गया. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था. गांव के लोगों का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं कुछ लोग आग लगने का कारण बिजली से शॉट सर्किट बताया जाता है.