आदर्श स्टेशन की आस अधूरीअसुविधा. रेलवे को राजस्व देने में आगे, यात्री सुविधाओं की बहाली में पीछे बुनियादी सुविधाओं के लिए वर्षों से बाट जोह रहा है स्टेशनस्टेबलिंग लाइन नहीं होने से अप व डाउन लाइन पर ही होता है परिचालनतसवीर-19 उपेक्षित बेगूसराय स्टेशन.इंट्रो : बेगूसराय रेलवे स्टेशन को आदर्श बनाने की आस अधूरी है. रेलवे को राजस्व तो यहां से भरपूर मिलता है, लेकिन यात्री सुविधाओं की बहाली के नाम पर लोग छले जा रहे हैं. इस स्टेशन की बदकिस्मती यह कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अप लाइन की ट्रेन और प्लेटफॉर्म नंबर दो पर डाउन लाइन की ट्रेनें गुजरने के अलावे कोई स्टेबलिंग लाइन नहीं है. जिससे यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ती है. स्टेबलिंग लाइन के लिए दर्जनों बार विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन कर आवाज बुलंद की. बावजूद स्टेशन की सूरत अब तक नहीं संवर सकी है. विपिन कुमार मिश्रबेगूसराय(नगर). वर्षों से बेगूसराय स्टेशन बुनियादी सुविधाओं के लिए बाट जोह रहा है लेकिन आज तक यह सुविधा से वंचित है. राजस्व देने में अव्वल रहने वाला बेगूसराय स्टेशन की बदकिस्मती ही कही जाये कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अप लाइन की ट्रेन और प्लेटफॉर्म नंबर दो पर डाउन लाइन की ट्रेनें गुजरने के अलावे कोई स्टेबलिंग लाइन नहीं है. जिससे काफी परेशानियों का सामन करना पड़ता है. इस स्टेबलिंग लाइन के लिए दर्जनों बार विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा रेल के आला अधिकारियों से गुहार लगाने के अलावे कई बार आंदोलन कर भी आवाज बुलंद कर चुके हैं लेकिन बेगूसराय स्टेशन के लिए आज तक ढाक के तीन पात वाली कहावत ही चरितार्थ हो रही है. पुराने मालगोदाम के पास स्टेबलिंग लाइन अधूराबेगूसराय में पूर्व से ही पुराने मालगोदाम के पास स्टेबलिंग लाइन अनिर्मित था. जिस पर बेगूसराय-मोकामा सवारी गाड़ी चलती थी. जिसमें बेगूसराय स्टेशन का नाम रेल मानचित्र में अंकित था. परंतु तिलरथ-बेगूसराय दोहरीकरण के क्रम में इस लाइन को काट दिया गया. इस प्रकार बेगूसराय-मोकामा सवारी गाड़ी का परिचालन लाखो से दिये जाने के बाद भी इसे बंद कर दिया गया. मोकामा-बेगूसराय सवारी गाड़ी को बंद किये जाने से आम लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. स्टेबलिंग लाइन के लिए सांसद से गुहारबेगूसराय स्टेशन में तत्काल प्रभाव से स्टेबलिंग लाइन निर्माण के लिए बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह से लोगों ने गुहार लगायी है. लोगों का कहना है कि सांसद डॉ श्री सिंह ने जिस तरह से बेगूसराय के गढ़हारा यार्ड, बरौनी रिफाइनरी, बरौनी फर्टिलाइजर,सिंचाई परियोजना समेत अन्य योजनाओं को लोकसभा में उठा कर जिस तरह से केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. उसी तरह से बेगूसराय स्टेशन की समस्याओं को भी लोकसभा में उठा कर खास कर बेगूसराय में स्टेबलिंग लाइन के लिए जोरदार प्रयास करेंगे. व्यवस्थित हो रैक प्वाइंट बेगूसराय स्टेशन में एक ही डाउन लाइन है. एक अन्य डाउन लाइन पर रैक प्वाइंट है.इस स्थिति में रैक प्वाइंट को व्यस्थित कर प्लेटफॉर्म नंबर तीन को चालू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है. ताकि रेल यात्रियों को इस रैक प्वाइंट से उड़ रहे धूल की परेशानी से छुटकारा मिल सके. स्टेशन की प्रमुख जरूरतेंप्लेटफॉर्म नंबर तीन को करें चालू अतिरिक्त डाउन लाइन का हो निर्माण स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर शेड का हो निर्माण रैक प्वाइंट को व्यवस्थित कर धूल से बचानेइन ट्रेनों के ठहराव की दरकारद्वारिका धाम(15635-36)गरीब नवाज(15715-16)बीकानेर एक्सप्रेस(15631-32)इन ट्रेनों को चलाने की जरूरतसहरसा-बेगूसराय-हावड़ा नयी सुपरफास्ट ट्रेन बेगूसराय-मोकामा सवारी गाड़ी हो चालू18631-32 कटिहार-रांची के लिए चले स्पेशल ट्रेन 12149-50 पटना-पुणे सुपरफास्ट को सहरसा से चलेक्या कहते हैं लोगबेगूसराय स्टेशन लंबे समय से विकास का वाट जोह रहा है. इस दिशा में कई बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है. लेकिन आज तक बेगूसराय स्टेशन आदर्श स्टेशन का रू प नहीं ले पाया है. विष्णुदेव सिंह, समाजसेवीबेगूसराय स्टेशन अभी भी सुविधाओं से कोसों दूर है. आज तक रैक प्वाइंट को व्यवस्थित एवं प्लेटफॉर्म नंबर तीन को चालू नहीं किया जा सका है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.दिलीप कुमार सिन्हा, दैनिक रेल यात्री संघबेगूसराय-मोकामा गाड़ी को बंद कर दिये जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राजेंद्र पुल के जर्जर होने और इसका काम चलने को लेकर आने-जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहतें झेलनी पड़ती है. बेगूसराय-मोकामा गाड़ी को चालू कर बेगूसराय स्टेशन की समस्या को दूर करने की दिशा में सकारात्मक पहल होनी चाहिए.मृत्युंजय कुमार वीरेश, युवा नेताबेगूसराय स्टेशन को साधन संपन्न बनाया जाना चाहिए. बेगूसराय बिहार की औद्यौगिक राजधानी कही जाती है लेकिन बेगूसराय स्टेशन को अभी तक व्यवस्थित नहीं किया जा सका है. इस दिश में रेल विभाग को सकारात्मक पहल करना चाहिए. राजस्व देने में बेगूसराय स्टेशन अव्वल है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.अमिय कश्यप, फिल्म अभिनेताक्या कहते हैं सांसद बेगूसराय स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने और इसे तमाम सुविधाओं से लैस करने की दिशा में कई बार रेल मंत्रालय और वरीय रेल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. शीघ्र ही इस बेगूसराय की समस्या को दूर कर इसे आदर्श स्टेशन बनाने की दिशा में जोरदार पहल की जायेगी. डॉ भोला सिंह, एमपी
BREAKING NEWS
आदर्श स्टेशन की आस अधूरी
आदर्श स्टेशन की आस अधूरीअसुविधा. रेलवे को राजस्व देने में आगे, यात्री सुविधाओं की बहाली में पीछे बुनियादी सुविधाओं के लिए वर्षों से बाट जोह रहा है स्टेशनस्टेबलिंग लाइन नहीं होने से अप व डाउन लाइन पर ही होता है परिचालनतसवीर-19 उपेक्षित बेगूसराय स्टेशन.इंट्रो : बेगूसराय रेलवे स्टेशन को आदर्श बनाने की आस अधूरी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement