बड़ा बाबू नदारद, भगवान भरोसे नीमाचांदपुरा थाना तसवीर 1 व 2धूल फांकती बड़ा बाबू की कुर्सी व एसपी मनोज कुमारनीमाचांदपुरा. आमलोगों को 24 घंटे सुरक्षा की जिम्मेवारी रखने वाले नीमाचांदपुरा थाना खुद भगवान भरोसे चल रहा है. बताया जाता है कि थाने के बड़ा बाबू अक्सर थाना से गायब ही रहते हैं. इससे क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि विवाद होने पर थाने में शिकायत करने आते हैं. लेकिन बड़ा बाबू के उपलब्ध नहीं रहने से बैरंग वापस लौटना पड़ता है. पुलिस कप्तान का निर्देश भी ताक परउल्लेखनीय है कि जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को खाकी वरदी में 24 घंटे थाने में ड्यूटी देने का सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं नीमाचांदपुरा थाना के बड़ा बाबू वरीय अधिकारियों के इस निर्देश को ताक पर रखते हुए आज की तारीख में भी एक बजे लेट नहीं, ढाई बजे भेंट नहीं की तर्ज पर चल रहे हैं. बड़ा बाबू की इस कार्यशैली से थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी हैरान-परेशान हैं. उनका कहना है कि ऐसा पदाधिकारी पहली बार देखें हैं, जो अपना राज व अपनी मरजी चलाते हैं.जनता को घंटों करना पड़ता है इंतजारथाना से बड़ा बाबू के अक्सर गायब रहने से आमलोगों को रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना का चक्कर लगाना पड़ता है. रविवार को भी कुछ ऐसी बानगी देखने को मिली. बड़ा बाबू गायब थे. उनकी कुरसी उनका इंजतार कर रही थी. विभागीय सूत्रों की मानें तो बड़ा बाबू हाइटेक हैं. शायद उनके लायक यह थाना नहीं है. यही वजह है कि वह इस थाना से ज्यादा ताल्लुक नहीं रखते हैं. आलम यह है कि क्षेत्र की जनता उनको पहचानती भी नहीं है. जबकि थाने में पदस्थापित हुए उन्हेंं दो महीने होने को है.क्या कहते अधिकारीयदि कोई एसएचओ बिना वरीय पदाधिकारी के आदेश से थाना से गायब रहते हैं, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. नीमाचांदपुरा थाना के बारे में ऐसी सूचना मिली है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. कार्रवाई करेंगे.मनोज कुमार, पुलिस कप्तान, मनोज कुमार
BREAKING NEWS
बड़ा बाबू नदारद, भगवान भरोसे नीमाचांदपुरा थाना
बड़ा बाबू नदारद, भगवान भरोसे नीमाचांदपुरा थाना तसवीर 1 व 2धूल फांकती बड़ा बाबू की कुर्सी व एसपी मनोज कुमारनीमाचांदपुरा. आमलोगों को 24 घंटे सुरक्षा की जिम्मेवारी रखने वाले नीमाचांदपुरा थाना खुद भगवान भरोसे चल रहा है. बताया जाता है कि थाने के बड़ा बाबू अक्सर थाना से गायब ही रहते हैं. इससे क्षेत्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement