29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2500 छात्र प्रतिनिधि लेंगे भाग

बेगूसराय (नगर) : जीडी कॉलेज में 27 से 30 दिसंबर को होनेवाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर है. क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने जीडी कॉलेज के प्रांगण में होनेवाले कार्यक्रम के लिए स्थल निरीक्षण किया. इस अधिवेशन में जहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया जायेगा, वहीं अलग-अलग काउंटरों […]

बेगूसराय (नगर) : जीडी कॉलेज में 27 से 30 दिसंबर को होनेवाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर है. क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने जीडी कॉलेज के प्रांगण में होनेवाले कार्यक्रम के लिए स्थल निरीक्षण किया. इस अधिवेशन में जहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया जायेगा,

वहीं अलग-अलग काउंटरों पर प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. उन्होंने विभिन्न संस्थानों से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की. संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिए 14 दिसंबर को जीडी कॉलेज में भूमि पूजन किया जायेगा. नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि अधिवेशन में विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर रणनीति बनायी जायेगी.

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अधिवेशन में पूरे बिहार से 2500 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिरकत करेंगे. पटना, भागलपुर, बक्सर, समस्तीपुर, आरा, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे. मौके पर जिला प्रमुख मिलन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल कुमार, विनोद कुमार, विजेंद्र कुमार, राहुल, अभिषेक, केशव, रमण कुमार, कन्हैया, सोनू समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें