बेगूसराय (नगर) : बदलते बिहार के परिदृश्य में बेगूसराय तेजी से स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इसी का नतीजा है कि बेगूसराय में कई बड़े-बड़े अस्पताल आज संचालित हो रहे हैं और इन अस्पतालों में बेहतर सेवा एवं चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुभवों के चलते अब बेगूसराय एवं आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए पटना व दिल्ली जाने से मुक्ति मिल गयी है.
उक्त बातें शहर के न्यू चाणक्यनगर में बिहार के अनुभवी एवं ख्याति प्राप्त नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विजयकांत कुमार एमबीबीएस द्वारा संचालित मंगलम चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए महावीर वात्सल्य अस्पताल, पटना के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ने कहीं.
मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत डॉ विजयकांत कुमार ने करते हुए कहा कि इस अस्पताल के माध्यम से जरूरतमंदों व पीड़ितों की सेवा के साथ-साथ आम रोगियों के लिए अस्पताल प्रबंधन हमेशा बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में नयी तकनीक से बच्चों के इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.