छात्राओं की प्रतिभा के कायल हुए लोगआरटीएस विश्व विद्यापीठ में रंगोली प्रतियोगिता आयोजिततसवीर-आरटीएस विश्वविद्यापीठ में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेतीं छात्राएं.तसवीर-8 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शहर के आरटीएस विश्व विद्यापीठ, रतनपुर के प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पांच से लेकर दस तक की छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं के द्वारा बनायी गयी उत्कृष्ट रंगोली को देख कर दर्शक काफी भावविभोर हुए. प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर कक्षा दस की छात्राओं का दबदबा रहा. वहीं, द्वितीय स्थान पर कक्षा आठ की छात्रा एवं तृतीय स्थान पर कक्षा सात की छात्राओं ने बाजी मारी. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक रामाशीष चौधरी, इंका जाना बसु, वेद प्रकाश, अमरेश, विज्ञान चंद्र, निहाल, कजोमा, सुमन, अभिलाषा, शिवानी, रुचि, बंटी, गीतांजलि, अंजलि, पिंकी समेत अन्य छात्राओं का सफल योगदान रहा. ज्ञात हो कि आरटीएस विश्वविद्यापीठ जिले का इकलौता छात्राओं के लिए उच्च कोटि का संस्थान है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद, रंगोली, क्विज समेत अन्य आयोजनों के माध्यम से छात्राओं के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया जाता रहा है. इसी का नतीजा है कि जिले से लेकर राज्य तक के कई प्रतियोगी परीक्षाओं व प्रतिभा प्रदर्शन में विश्वविद्यापीठ की छात्राएं अग्रणी रही हैं.
BREAKING NEWS
छात्राओं की प्रतिभा के कायल हुए लोग
छात्राओं की प्रतिभा के कायल हुए लोगआरटीएस विश्व विद्यापीठ में रंगोली प्रतियोगिता आयोजिततसवीर-आरटीएस विश्वविद्यापीठ में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेतीं छात्राएं.तसवीर-8 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शहर के आरटीएस विश्व विद्यापीठ, रतनपुर के प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पांच से लेकर दस तक की छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं के द्वारा बनायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement