साहेबपुरकमाल : साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कीर्तिटोला आहोक घाट गांव में अपने डेरा पर सोये 65 वर्षीय किसान राजाराम यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शनिवार की देर रात मृतक अपने 10 वर्षीय पुत्र विमल कुमार के साथ घर से दूर डेरा पर सोये हुए थे. आधी रात में हथियार से लैस अपराधियों ने डेरा पर धावा बोल कर जयजय राम यादव के पेट में गोली मार दी और फरार हो गये.
गोलीबारी के बाद बेटे ने शोर मचाया, तब आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे और पुलिस को सूचना दी. जानकारी के बाद साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल लाया.
जहां किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, जैसे ही किसान की गोली मार कर हत्या कर देने की खबर परिजनों को लगी. घर में चीख-पुकार मच गयी. परिजन दहाड़ मार कर रोने-चिल्लाने लगे.
परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को दिन में जमीन के विवाद में दूसरे पक्ष से झगड़ा हुआ था. तब पुलिस ने बीच-बचाव कर झगड़ा को शांत करा दिया. उसके बाद पूर्व नियोजित तरीके से अपराधियों ने डेरा पर सोये किसान की हत्या गोली मार कर दी. हत्या के इस मामले में पटना हाइकोर्ट में जमीन विवाद चलने की बात भी सामने आ रही है.
थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. डीएसपी रंजन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की. उन्होंने बताया कि अपराधियाें की धर-पकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है. घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.