घर में घुस कर छात्रा से छेड़खानीखाद कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज, डीएसपी ने समझा कर आक्रोशितों को कराया
शांतबरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्टेट बैंक के समीप शनिवार की शाम एक खाद कारोबारी ने घर में घुस कर नवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की. बाद में उसने पैसे का लालच देकर जबरदस्ती करने पर उतर आया. घटना के बाद खाद कारोबारी पीड़िता तथा उसके परिजनों को धमकी देकर मौके से फरार हो गया.
तेघड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तेघड़ा बाजार निवासी खाद कारोबारी अमित कलौटिया उर्फ मीनू ने घर में घुस कर लड़की से छेड़खानी की तथा घर में उसे अकेला पाकर अश्लील हरकत करते हुए लड़की को धमकी देने लगा. बाद में जब लड़की के माता-पिता घर पहुंचे, तो शराब के नशे में धुत आरोपित ने लड़की के परिजनों को भी धमकी दी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और आरोपित व्यवसायी के घर पर छापेमारी की. पीड़िता के बयान पर कांड संख्या 357/15 के तहत छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नवम वर्ग की छात्रा से छेड़खानी से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वे खाद कारोबारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने भी पीड़िता तथा उसके परिजनों से पूछताछ की है. डीएसपी ने बताया कि लड़की को महिला थाना, बेगूसराय भेजा गया है. पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी.