भारती जय विजय करे…की प्रस्तुति ने लोगों को दिल जीता (आवश्यक) तसवीर 15- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चेतसवीर 16- प्रदर्शन का जायजा लेते एसपीबीहट़ डीएवी एचएफसी, बरौनी द्वारा आयोजित आगाज 2015 में डीएवी के बच्चों ने निराला लिखित गीत भारती जय विजय करे की प्रस्तुति कर सैकड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं ग्रुप डांस नेचर ऑफ रीदम को देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र नितिन आर्यन, आदित्य राज, कृतार्थ भारती, त्रिषा, शोभित मणि, सुस्मिता रानी, सैफ अली, निखिल सहित दर्जनों बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगा दिया. इस मौके पर अंतर विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में कुल 12 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सन फ्लॉवर माउंट लिट्रा जी, डीएवी, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, एचएफसी, जवाहर नवोदय विद्यालय, तक्षशिला विद्यालय, भारद्वाज गुरुकुल, डीएवी एचएफसी के बच्चों की गीत-संगीत, नृत्य की प्रस्तुति पर उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गये. ऊं भूर्भव: स्व:… से कार्यक्रम का आगाज और कार्यक्रम के पूरे सफर में फिल्मी गीत खाइके पान बनारस वाला, कहते हैं मुझको हवा-हवाई, तुझको देखा तो जाना सनम… जैसे गीतों पर बच्चों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया. इस अवसर पर साइंस आर्ट्स से संबंधित विषयों पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इसका बच्चों व अभिभावकों ने आनंद उठाया. इस मौके पर डीएम सीमा त्रिपाठी और एसपी मनोज कुमार द्वारा प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार देश भक्ति समूह गीत के लिए डीएवी एचएफसी, सेंट जोसेफ, एकल नृत्य में एचएफसी डीएवी, माउंट लिट्रा, समूह नृत्य में डीएवी एचएफसी, डीएवी, मोकामा, रंगोली में डीएवी, एचएफसी, जवाहर नवोदय और पुष्प गुच्छ निर्माण प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा कृति व आशीष ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन संगीत शिक्षिका सुप्रिया कुमारी, मुचकुंद कुमार मोनू, गणेश गौरव, हेमंत कुमार, संजीव कुमार आदि ने किया.
BREAKING NEWS
भारती जय विजय करे…की प्रस्तुति ने लोगों को दिल जीता (आवश्यक)
भारती जय विजय करे…की प्रस्तुति ने लोगों को दिल जीता (आवश्यक) तसवीर 15- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चेतसवीर 16- प्रदर्शन का जायजा लेते एसपीबीहट़ डीएवी एचएफसी, बरौनी द्वारा आयोजित आगाज 2015 में डीएवी के बच्चों ने निराला लिखित गीत भारती जय विजय करे की प्रस्तुति कर सैकड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं ग्रुप डांस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement